बसपा सुप्रीमो मायावती को पीएम मोदी का करारा जवाब, हार देखकर मेरे पिछड़ेपन का…

img

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए यूपी के बरेली पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने बरेली में चुनावी सभा को संबोधित किया।

जहां पीएम बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर तीखा हमला बोला, पीएम मोदी ने कहा, अब ये लोग मेरे पिछड़ेपन का भी सर्ट‍िफिकेट बांट रहे हैं। ये लोग मेरे पिछड़े होने का मजाक उड़ा रहे हैं। हर चुनाव में जब इन्‍हें पराजय सामने दिखने लगती है तो ये खेल शुरू हो जाता है, ये लोग मेरी जाति पर आ जाते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधि‍तक करते हुए कहा, कुछ लोगों ने अभी से EVM मशीन को गाली देना शुरू कर दिया है। ये जब शुरू हो जाएं तो समझ लो कि उन्होंने मान लिया है कि जनता उनके साथ नहीं है।

2014 में आपने दिल्ली में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत सरकार के लिए पूरा समर्थन दिया था। आपने प्रधानसेवक पर भरोसा किया और परिणाम आपके सामने है। आपके आशीर्वाद से आज देश की प्रगति की गति बहुत तेज हो गई है।

2014 में अगर कोई कहता कि गरीब को इतनी आसानी से गैस मिलने लगेगी, तो भी कोई विश्वास नहीं करता। 2014 से पहले अगर कोई कहता कि गरीब का इतनी आसानी से बैंक में खाता खुलने लगेगा, उसमें हजारों करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे, तो ये भी कोई विश्वास नहीं करता।

Related News