पुलिस आरक्षी यादव की गोली मारकर हत्या

img

ऑन ड्यूटी एक पुलिस आरक्षी राज बहादुर यादव की गोली मारकर उस समय हत्याकर दी गयी जब वो टीम के साथ पृथ्वीपुर के खिस्टोंन गाव में आरोपी को पकड़ने गई थी। मृतक आरक्षी टेहरका थाना में तैनात था।

www.upkiran.org

जानकारी के मुताबिक आरक्षक पृथ्वीपुर थानांतर्गत खिस्टोन तिगैला की घटना टेहरका पुलिस लूट के एक आरोपी को पकड़ने आई थी खिस्टोन तिगैला जहाँ आरक्षी राजबहादुर को गोली मारी गयी। गोली लगने बाद मोके पर ही आरक्षक राजबहादुर की मौत हो गयी।

अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मृत्यु का एहसास, पढ़िए खबर

बताया जा है कि टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर में आरक्षक राजबहादुर यादव की गोली मारकर हत्याउस समय की गयी जब पृथ्वीपुर के खिस्टोंन गाँव में पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी। पुलिस लूट के आरोपी रविन्द्र रजक और नीलू ढीमर को पकड़ने गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत आला अफसर मौके पर पहुँच गए।

श्रीदेवी के साथ ही बीते 10 महीने, फ़िल्मी दुनिया की इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा

पृथ्वीपुर के टेहरका थाना पुलिस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खिस्टोन तिगैला पर पकड़ने गये आरोपी रविन्द्र पिता सुखलाल रजक ने पुलिस आरक्षक राजबहादुर यादव को कट्टे से गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस मॉडल का 18 साल की उम्र हुआ अपहरण, सात सालों तक रोजाना किया होता था रेप

पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने मीडिया को बताया कि हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी नीलू ढीमर हिरासत में है। वहीं फरार आरोपी रवींद्र रजक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि राजबहादुर यादव के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

फोटोः प्रतीकात्मक

Óñ©Óñ¥ÓñçÓñ▓ÓÑçÓñéÓñƒ Heart Attack ÓñòÓÑÇ Óñ¬Óñ╣ÓñÜÓñ¥Óñ¿ ÓñçÓñ© ÓññÓñ░Óñ╣ ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñåÓñ¬, Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ┐Óñ¿ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñòÓñ░ Óñ¬Óñ¥Óñê ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ, Óñ¬ÓÑØÓñ┐ÓñÅ ÓñûÓñ¼Óñ░

Related News