पुलिस भर्ती 2019- पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, 8 हजार से ज्यादा हैं खाली पद

img

लखनऊ ।। पुलिस में जॉब की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस कांस्टेबल के 8419 पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2019 है। 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी मिलेगी।

पढ़िए- इन 3 टिप्स को फॉलों कर आप भी ला सकते हैं 90 प्रतीशत से ज्यादा नंबर, जरूर करें ये काम

पद का नाम

पुलिस कांस्टेबल- 8419 रिक्त पद

पदों का विवरण

Unreserved (UR) – 2982
Unreserved (E।C।) – 1638
Scheduled Caste – 1149
SC (E।C।) – 707
Scheduled Tribe -345
Scheduled Tribe (E।C।) – 193
OBC-A – 622
OBC-A (E।C।) – 311
OBC-B – 261
OBC-B (E।C) – 211

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 5400-25200 रुपये पे-स्केल दिया जाएगा और ग्रेड पे 2600 रुपये प्रति महीना होगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, PST, PET और फाइनल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News