पुलिसकर्मियों ने पहले महिला को पिलाई शराब, फिर पुलिस मुख्यालय ले जाकर किया ये गंदा काम

img

नई दिल्ली ।। फ़्रांस की कैपिटल पेरिस से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, वहां एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ गैंगरेप हुआ। इस घिनौंने वारदात को कहीं और नहीं बल्कि पुलिस मुख्यालय में अंजाम दिया गया था। अब फ्रांस पुलिस की एक इलीट यूनिट के 2 अधिकारियों को सात साल की जेल की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि ये मामला 2014 का है।

कनाडा की रहने वाली टूरिस्ट ने अप्रैल में आरोप लगाया था कि पुलिस वालों ने मुख्यालय में उसके साथ गैंगरेप किया। यहीं नहीं पीड़िता ने उस समय अपनी पहचान भी सबके सामने जाहिर करने का फैसला किया था। एमिली स्पैन्टन नाम की इस महिला ने बताया कि वारदात वाली शाम दोषी पुलिसवाले उसे एक आयरिश बार में मिले थे।

पढ़िए- Omg!! लड़के के लिए बेबस मां हर दिन कोठे पर बेचती रही अपना जिस्म, घरवाले भी कभी-कभी कस्टमर बनकर आते थे

वहां उन्होंने जमकर शराब पी थी, जिसके बाद वो महिला को लेकर पुलिस मुख्यालय आए थे। महिला का कहना है कि पहले तो सब सामान्य था लेकिन जैसे ही वे सभी पुलिस मुख्यालय के 5वीं मंज़िल पर पहुंचे अधिकारियों के व्यवहार में एकदम से बदलाव आ गया।

आरोप है कि महिला को शराब का ग्लास देते हुए उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई। पीड़िता ने कहा कि उसके साथ जब ये दरिंदगी हुई उस समय बहुत नशे में थी। घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद वो मुख्यालय से बाहर आई थी। वहां गेट पर मिले एक पुलिसकर्मी से उसने शिकायत की, ‘उन्होंने मेरा बलात्कार किया है।’

आपको बता दें कि पहले तो पुलिसकर्मियों ने अपने बचाव में दावा किया कि था उन्होंने महिला की सहमति से संबंध बनाए थे। हालांकि बाद में कोर्ट में दोनों अधिकारियों का गुनाह साबित हुआ। इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि अधिकारियों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी।

इस केस के खुलासा होने पर जो शुरुआती कार्रवाई हुई थी उस वक्त सरकार की काफी आलोचना हुई थी। दरअसल महिला का आरोप था कि पीड़ित होने के बावजुद उसके साथ दोषियों जैसा बर्ताव किया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला के कमरे की तलाशी ली थी और अल्कोहल टेस्ट भी किया था।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News