हिंदुस्तान के साथ खड़ा हुआ ये शक्तिशाली देश, PM मोदी की तारीफ से दहशत में पाकिस्तान

img

लाहौर ।। अमरीका ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप में चलाए जा रहे शांति प्रयासों की सराहना करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह इन कोशिशों में भारतीय पीएम का साथ दे।

अमरीका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों का समर्थन करे। बता दें कि आतंकवाद और कश्मीर ये दो ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर आज तक पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह भारत का सहयोग नहीं किया है। हालांकि अब अमरीका ने इस बयान के जरिए पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है।

पढ़िए- अब ATM से रुपए निकालना पड़ेगा महंगा, हर भुगतान पर देना पड़ेगा इतना Tax…

अमरीका ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा है कि वह भारतीय पीएम मोदी की शांति बनाए रखने की कोशिश में सहायता करे। अमरीका की यह सलाह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चेतावनी मानी जा रही है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे दीर्घकालिक तनाव के चलते अमरीका का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण रहा है।

रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण के अमरीकी दौरे के समय रक्षा सचिव जान मैटिस से उनकी मुलाक़ात के बाद मैटिस ने पाकिस्तान को यह नसीहत दी। हालांकि पाक पीएम इमरान खान कह चुके हैं कि जंग कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं है लेकिन अमरीका का ताजा बयान पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल पाकिस्तान हमेशा भारतीय पीएम के शांति प्रयासों का मखौल उड़ाता रहता है, इसके चलते अमरीकी रक्षा सचिव का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सोमवार को पेंटागन में मैटिस ने संवाददाताओं से कहा, “हम उपमहाद्वीप में शांति के समर्थन के लिए हर जिम्मेदार राष्ट्र की तलाश कर रहे हैं।अफगानिस्तान में इस युद्ध को 40 साल हो गए हैं।”

उन्होंने वार्ता के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया । मैटिस ने कहा, “हर किसी के लिए यह समाधान के लिए आगे आने का समय है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करें, प्रधानमंत्री मोदी और अफगान राष्ट्रपति का समर्थन करें। ये वो लोग हैं जो लोग शांति बनाए रखने और बेहतर दुनिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”

मैटिस अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में समर्थन की मांग करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे गए पत्र के बारे में संवाददाताओं से एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

फोटो- फाइल

Related News