img

डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी कंपनी KPH ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड गैरकानूनी तरीके से खोल ली है।Preity Zinta running the office illegally caseचंडीगढ़ के डॉक्टर सुभाष सतीजा का आरोप है कि उन्होंने अपनी एक कोठी कंपनी को रिहायश के लिए दी थी, जिसमें ऑफिस खोल दिया गया है। जिस करके डॉ. सतीजा को स्टेट ऑफिस ने 38 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया है। और अब उन्होंने ये रुपये कंपनी से ही वसूलने का फैसला किया है।

डॉ. सतीजा ने जिला अदालत में कंपनी के खिलाफ सिविल सूट फाइल कर दिया है। वहीं, अपने बचाव में कंपनी का कहना है कि जब आईपीएल मैच चला करते थे तो अफसरों को ठहराने के लिए वो कोठी का इस्तेमाल किया करते थे।

कंपनी के मुताबिक सतीजा अपनी इस कोठी को बेचना चाहते थे, लेकिन जब इस्टेट ऑफिस ने उन पर 38 लाख रुपये बकाया बता दिया तो उन्होंने कपंनी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया।

सुनने में आया है कि सिविल सूट को जिसमिस करने के लिए कंपनी ने कोर्ट में एक एप्लीकेशन दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। अब इस मामले पर कोर्ट में कार्रवाई चलेगी और सुनवाई के लिए कोर्ट ने 23 जुलाई की डेट तय की है। प्रीति जिंटा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर केस ज्यादा गंभीर होता है तो जेल भी हो सकती है। ऐसे अब उन्हें सुनवाई के लिए कोर्ट के चक्कर काटने होंगे।

--Advertisement--