पेट्रोल के बाद सब्जियों के राजा ने दिखाए तेवर, किसानों के मोबाइल पर ही तय हो रहे इन राज्यों में भाव

img

नेशनल डेस्क ।। दिल्ली और मुंबर्इ में आलू की जबरदस्त मांग होने के कारण मेरठ में आलू के दामों में नवंबर में भी तेजी देखी जा रही है। पिछले साल जो आलू नवंबर माह में 20-25 रुपये प्रति पांच किलो बाजार में था आज वही आलू बाजार में 90-100 रुपये प्रति पांच किलो मिल रहा है। हालात यह है कि बाजार में आलू बेचने वालों से लोग बचकर निकल रहे है।

आलू के फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि इस बार आलू किसान दिल्ली और मुंबई से इस साल फोन पर ही अपना भाव तय कर रहे हैं। आलू को स्टोर कर रखा गया है। जिस कारण बाजार में आलू की आवक कम है और इसके दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आलू किसानों की मानें तो उन्हें पश्चिम उप्र से अधिक दाम दिल्ली और मुंबर्इ के आलू व्यापारी देने को तैयार हैं। आलू व्यापारी किसानों के यहां से खुद ही आकर आलू लादकर ले जा रहे हैं।

पढ़िए- बिग बॉस के घर में एक बार फिर दिखेंगे अनूप जलोटा, जसलीन को लेकर करेंगे बड़ा खुलासा

आलू किसान मुनीश की मानें तो फोन पर कीमत तय करने एवं आढ़ती से आलू बेचने की गारंटी मिलने के बाद ही वे दिल्ली की मंडी का रुख कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले मेरठ के आलू की कीमत इस बार दोगुनी चल रही है। यही नहीं आने वाले समय में कीमत में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं।

फिलहाल मेरठ की मुख्य मंडी में आलू की कीमत 800-900 रुपये प्रति 80 किलोग्राम है। गत एक साल के दौरान सिर्फ मेरठ मंडल के किसानों ने अपने करीब 50 लाख पैकेट (1 पैकेट = 50 किलोग्राम) की क्षमता वाले मेरठ के 90 कोल्ड स्टोरेज में स्टोर कर दिया है। जिस कारण इस बार किसान अपने आलू को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर नहीं है। दिल्ली और मुंबई में आलू बेचने पर मेरठ के किसानों को प्रति बीघा आलू की पैदावार से 7000 रुपये की बचत हो रही है।

फोटो- फाइल

Related News