चुनाव के नतीजे आने से पहले शिवपाल यादव को तगड़ा झटका, प्रसपा उम्मीदवार ने दिया पार्टी से इस्तीफा !

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन और आगरा उत्तर विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम आने से पूर्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को तगड़ा झटका लगा है। उप-चुनाव में मतदान होने के बाद प्रसपा उम्मीदावर दिलीप बघेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

शिवपाल यादव ने दिलीप बघेल को उत्तर विधानसभा उप-चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। रविवार को उप-चुनाव के लिए यहां मतदान सम्पन्न हुआ। सोमवार को दिलीप बघेल ने प्रसपा से इस्तीफा दे दिया। बघेल ने प्रसपा नेताओं पर इलेक्शन में सहयोग न देने का आरोप लगाया है।

पढ़िए-सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, 3 बार से लगातार जीत रहे सांसद को मिलेगी बुरी हार, गठबंधन को सबसे बड़ा झटका

दिलीप बघेल का आरोप है कि प्रसपा युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष जिस क्षेत्र में रहते हैं, वहां प्रसपा का बस्ता तक नहीं लगाया। चुनाव में जनसंपर्क के दौरान प्रसपा महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने भी साथ नहीं दिया। उधर, प्रसपा पदाधिकारी ने बघेल के आरोप निराधार बताए हैं।

प्रसपा युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली का कहना है कि पार्टी ने विश्वास करके दिलीप बघेल को टिकट दिया। चुनाव में उन्हें सभी ने सहयोग किया। इनके आरोप निराधार हैं। इनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी पार्टी के पास आया नहीं है, आएगा तब विचार किया जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News