कश्मीर में धारा 370 हटाने का प्रस्ताव, अभिनेता परेश रावल ने कहा- आज असली आजादी का दिन

img

नई दिल्ली ।। होम मिनिस्टर अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के अंतर्गत कुछ विशेषाधिकार हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया। इसे लेकर सदन में काफी गहमा गहमी है। इसके अलावा कश्मीर व लद्दाख को अलग करने का प्रस्ताव भी होम मिनिस्टर ने पेश किया। होम मिनिस्टर की घोषणा के बाद जहां राज्यसभा में विपक्षी पार्टियां पुरजोर विरोध कर रही हैं वहीं सोशल मीडिया में सरकार के इस प्रस्ताव पर एक बड़ा तबका खुश नजर आ रहा है।

लोग कश्मीर पर सरकार के फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। लोगों में फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। BJP के पूर्व लोकसभा सांसद और दिग्गज एक्टर परेश रावल ने भी मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर पुनर्गठन प्रस्ताव का स्वागत किया है। परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा कि आप ने बिलकुल मेरे मन की बात कही है। जय हिन्द।

पढ़िए-कश्मीर- अभिनेत्री वीना मलिक ने इंडियन आर्मी पर किया भद्दा कमेंट, लोगों ने यूं लगाई क्लास

परेश ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये बात कही है। यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला। कश्मीर को #धारा370 और #35A से मुक्ति मिल जाए यह देखना मेरा परम सौभाग्य होगा। भारत माता की जय। इस ट्वीट को परेश ने रीट्वीट किया है। एक अन्य ट्वीट में परेश रावल ने आज के दिन को वास्तविक स्वतंत्रता दिवस बताया है।

फैसले के बाद परेश रावल ने एक ट्वीट में लिखा कि वास्तव में आज का दिन हमारे देश के लिए वास्तविक और संपूर्ण स्वतंत्रता दिवस है। आज वास्तविक शब्दों में हिंदुस्तान एक हो गया है। दूसरी ओर अभिनेता कुणाल कोहली ने ट्वीट किया कि हमारी आंखों के सामने इतिहास बदल रहा है।

फोटो- फाइल

Related News