PUBG गेम की दीवानगी ऐसी कि एग्जाम में लिख दिया कैसे खेलें, शिक्षकों के उड़ गए होश

img

नई दिल्ली ।। पबजी मोबाइल गेम की दीवानगी ऐसा कि एग्जाम में भी अपने पेपर हल करने की जगह कोई छात्र ये लिखे की इस गेम को कैसे खेलते ,हैं तो आप सच में हैरान रह जाएंगे। विश्वास नहीं हो रहा ना तो पढ़िए इस खबर को और देखिए कैसे इस PUBG का भूत बच्‍चों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।

ये मामला साउथ इंडिया राज्‍य कर्नाटक का है। यहां के एक बच्‍चे ने प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम में Economics के पेपर हल करने की जगह उसमें ये लिखा की PUBG कैसे खेलते हैं। इसके बाद पेपर की जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि बच्‍चे ने पेपर हल करने की जगह इसमें PUBG के बारे में लिखा है। कॉलेज ने इस काम के लिए उसे कोई नंबर नहीं दिए और उसे फेल कर दिया।

पढ़िए-अंधेरी रात में पुलिस ने होटल पर मारा छापा, नाइट सूट में हिना खान हुई अरेस्ट, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि इस छात्र ने 10वीं में अच्‍छे नंबर लाएं थे, लेकिन इसके बाद उसे PUBG खेलने की लत लग गई। 10वीं में इस छात्र को डिस्टिंक्शन के कारण स्मॉर्टफोन मिला था। यहीं से वह गेम खेलने की लत का शिकार हो गया। तो वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि उन्‍हें लगता था कि वह मोबाइल में अपने दोस्‍तों से बातें करता है मगर वह खेलने में बिजी रहता था।

फोटो- फाइल

Related News