राजीव गांधी ने किया था ऐसा काम, बदल गई देश की तस्वीर और तकदीर, क्योंकि बतौर पीएम ने राजीव गांधी ने…

img

नई दिल्ली ।। पूर्व पीएम Rajiv Gandhi की आज 75वीं जयंती है। पीएम मोदी से लेकर UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी तक ने इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश को Rajiv Gandhi के रूप में नया पीएम मिला। Rajiv Gandhi से लोगों को काफी उम्मीदें थी। लोगों की उम्मीदों पर Rajiv Gandhi काफी हद तक खड़े भी उतरे। अपने कार्यकाल में Rajiv Gandhi ने कुछ ऐसे काम किए, जिससे देश की ‘तस्वीर और तकदीर’ दोनों बदल गई।

इलेक्शन से पहले और इलेक्शन के बाद भी Rajiv Gandhi अपने भाषणों में हमेशा 21वीं सदी में तरक्की का जिक्र किया करते थे। Rajiv Gandhi का मानना था कि टेक्नोलॉजी के सहारे देश में बदलाव किया जा सकता है। इस बाबत Rajiv Gandhi ने टेलीकॉम और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में काफी काम करवाया। Rajiv Gandhi के नाम तकनीक क्रांति के बीज बोने का श्रेय भी जाता है।

पढ़िए-हिंदुस्तान की पहली अंतरिक्ष महिला यात्री, जिनकी मौत का रहस्य NASA ने सबसे छुपाया था

Rajiv Gandhi की सरकार ने देश में पूरी तरह असेंबल किए हुए मदरबोर्ड और प्रोसेसर लाने की अनुमति दी थी। सरकार के इस फैसले के कारण देश में कम्प्यूटर सस्ते हुए। Rajiv Gandhi के प्रयास से ही नारायण मूर्ति और अजीम प्रेमजी जैसे लोगों को विश्वस्तरीय आईटी कंपनियां खोलने की प्रेरणा मिली। इसके अलाव टेलीकॉम सेक्टर में भी Rajiv Gandhi ने क्रांति लाई थी।

तत्कालीन पीएम Rajiv Gandhi ने दिसंबर 1988 में चाइना की यात्रा की थी। Rajiv Gandhi के इस दौरे से भारत और चाइना के बीच संबंध सामान्य होने में काफी सहायता भी मिली। सीमा विवादों के लिए चाइना के साथ मिलकर बनाई गई ज्वाइंट वर्किंग कमेटी शांति की दिशा में यह एक ठोस कदम थी। ऐसा कहा जाता है कि चीनी डेंग शियोपिंग के साथ Rajiv Gandhi की खूब बनती थी।

चाइना दौरे के दौरान Rajiv Gandhi ने डेंग से करीब 90 मिनट तक मुलाकात की थी। इस दौरान डेंग ने Rajiv Gandhi से कहा था कि तुम युवा हो और भविष्य भी हो। आपको यहां बता दें कि डेंग कभी किसी विदेशी राजनेता से इतनी लंबी मुलाकात नहीं करते थे। लिहाजा Rajiv Gandhi का चाइना दौरा काफी ऐतिहासिक रहा था।

फोटो- फाइल

Related News