सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई 5 दिसंबर से होगी शुरू, ये बाधा हुई दूर

img

अयोध्या ।। 7 साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रहे बाबरी मस्जिद एंव रामजन्म भूमि विवाद की सुनवाई से एक बड़ी रूकावट दूर हो गई है।

रामwww.upkiran.org

जानकारी के अनुसार, उर्दू, हिंदी, पाली, संस्कृत समेत 7 भाषाओं के अदालती कागजातों का अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट का कार्य पूरा हो गया है। इसी कड़ी में उच्चा न्यायालय में 5 December को इस मामले की सुनवाई शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

पढ़िए- भगवान राम को लेकर मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान, कहा श्री कृष्ण…

गैरतलब है कि 11 August को पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करने का आदेश देते हुए सुनवाई 5 December तक के लिए टाल दी गई थी।

पढ़िए- अयोध्या में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी भगवान राम की मूर्ति, योगी ने किया ऐलान

इस मामले में हिंदू महासभा के वकील विष्णु जैन के अनुसार, इस मामले से संबंधित लगभग 10000 पन्नों के दस्तावेजों का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया जा चुका है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय पीठ के समक्ष 5 December से इस मामले की सुनवाई होगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ»ÓÑïÓñºÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¼Óñ¿ÓÑçÓñùÓñ¥ Óñ░Óñ¥Óñ« Óñ«ÓñéÓñªÓñ┐Óñ░ ÓñöÓñ░ Óñ▓ÓñûÓñ¿Óñè Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¼Óñ¿ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ«Óñ©ÓÑìÓñ£Óñ┐Óñª, Óñ¼ÓÑïÓñ░ÓÑìÓñí Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©ÓÑìÓññÓñ¥ÓñÁ

Related News