गेंदबाज़ राशिद खान बने अफगानिस्तान टीम के नए कप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

img

नई दिल्ली ।। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने World Cup टूर्नामेंट में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद टीम के कप्तान गुलबदीन नईब को कप्तानी पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।

बता दें कि असगर अफगान को World Cup शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया गया था और गुलबदीन को कप्तान बना दिया गया था। जबकि राशिद खान को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन World Cup में हार के बाद बोर्ड ने अपने फैसले को बदल दिया है। ऐसी उम्मीद थी कि अफगानिस्तान की टीम World Cup 2019 में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उसने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराया था। लेकिन टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती गई और वह 9 मैच हार गई और अंकतालिका में अंतिम पायदान पर रही।

पढ़िए-नॉकआउट मुकाबले में धोनी को सातवें नंबर पर भेजने को लेकर कोच रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा!

अफगानिस्तान की टीम की हार में कप्तान गुलबदीन के गलत निर्णयों ने बड़ी भूमिका निभाई। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई शुरुआत करते हुए टीम की कमान राशिद खान को सौंप दी है। ACB ने ट्वीट कर घोषणा की कि राशिद खान को सभी फॉर्मेटों में अफगानिस्तान टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि असगर अफगान टीम के उपकप्तान होंगे।

बता दें कि World Cup से ठीक पहले असगर अफगान को कप्तानी से हटाने पर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने नाराजगी जताई थी। राशिद खान अब तक दो टेस्ट मैच, 68 वनडे मैच और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम वनडे में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

फोटो- फाइल

Related News