50 रुपए का नया नोट जारी करेगा RBI, ये होगी खासियत

img

नई दिल्ली ।। RBI 50 रुपए के नए नोट जारी करेगा। इस नए नोट पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाला ये पहला नोट होगा। इस नोट का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी श्रंखला के 50 रुपए के बैंक नोट के समान है।

चेंजेस के नाम पर इस पर नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं। RBI का कहना है कि नए नोट के चलन में आने पर 50 रुपए के पुराने नोट भी वैध रहेंगे और बाजार में उनकी नियमितता बनी रहेगी।

पढ़िएःदुश्मन देश में दौड़ी खुशी की लहर, मनाया जा रहा जश्न, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद दिसंबर, 2018 में शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था। वे रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं। उनके कार्यकाल में ये पहला नोट जारी किया जाएगा।

महात्मा गांधी (बापू) नई सीरीज में 50 रुपए के नोट अभी इस्तेमाल में हैं और इनके पिछले हिस्से पर ‘रथ के साथ हम्पी’ की आकृति है। नए नोट का रंग फ्लोरिसेंट ब्लू है और बीच में महात्मा गांधी की फोटो होगी।

फोटो- फाइल

Related News