RCB vs MI- गलत अंपायरिंग पर भड़के कोहली, इन 4 कारणों से हारी बैंगलोर

img

नई दिल्ली ।। IPL 2019 में कल गुरुवार को मुंबई और बैंगलोर के रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर बैंगलोर मात्र 5 रन से हार गया। बैंगलोर की यह लगातार दूसरी हार है। टॉस जीतकर बैंगलोर ने गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने अपनी पारी में 187 रन बनाए। जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम मात्र 185 रन ही बना सकी।

ये रहे हार के कारण

  • बैंगलोर के खिलाफ अंपायर ने गलत निर्णय लिए। आखरी बॉल पर बैंगलोर को जितने ले लिए 7 रन चाहिए थे और मलिंगा ने नॉ बॉल डाली लेकिन अंपायर ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद विराट ख़राब अंपायरिंग पर काफी भड़के।

पढ़िए-MI vs RCB- अंपायर की इस गलती से RCB हारा मैच, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

  • मुंबई की शानदार बल्लेबाजी बैंगलोर की हार का कारण रही। रोहित शर्मा 48 और हार्दिक पंड्या ने 32 रन की तूफानी पारी खेली। युवराज सिंह भी अपने पुराने अंदाज में नजर आए उन्होंने चहल को लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के लगाए।
  • जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने कमाल कर दिया। अपने पहले ओवर में 12 रन दिए। जिसके बाद अंतिम 3 ओवर में मात्र 8 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमे कोहली का सबसे बड़ा विकेट भी हासिल किया।
  • बैंगलोर की ख़राब गेंदबाजी जिसमें चहल को युवराज ने लगातार 3 छक्के लगाए। अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या ने मात्र 14 बॉल में 32 रन बनाए। जिसकी बदौलत मुंबई 187 रन तक पहुंच पाया।

फोटो- फाइल

Related News