रेलवे ने किया अब तक का सबसे बड़ा एलान, इन पदों पर नहीं होगी महिलाओं की भर्ती

img

नेशनल डेस्क ।। इंडियन रेलवे अब कई ऐसे पदों पर महिलाओं को रखने पर पाबंदी लगाने वाला है, जिन पर वो अब तक उन्हें नौकरी देता रहा है। ऐसे कई पद हैं, जिन पर महिलाओं को रखने का अनुभव उसके लिए अच्छा नहीं रहा है। वैसे रेलवे में कामकाजी महिलाओं का अनुपात पुरुषों के मुकाबले काफी कम है।

इंडियन रेलवे के कई पद ऐसे हैं, जिन पर अब महिलाओं को नौकरी नहीं मिलेगी। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि कई ऐसे काम हैं, जो उसे लगता है कि वो महिलाओं को खतरे में डाल सकते हैं, लिहाजा वो उन पर महिलाओं को नौकरी नहीं देना चाहता।

पढ़िए- मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने कमा सकते हैं 50 हजार रुपए, ये है तरीका

रेलवे इसे लेकर खासा गंभीर है, तभी उसने इस बारे में एक नोट केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) को भेज रखा है।

इस नोट में उसने यही लिखा है कि उसे लगता है कि महिलाओं के लिहाज से कुछ पद ऐसे हैं, जिस पर उनका काम करना ना केवल उन्हें असुरक्षित कर सकता है बल्कि खतरे में डालने वाला भी है। महिलाओं के वर्किंग कंडीशन के लिहाज से ये काम काफी कठिन हैं। ये रेलवे के कई तरह के काम हैं।

इन सभी कामों से जुड़े पदों पर उसने पहले महिलाओं की नियुक्तियां भी की थीं लेकिन उसके कुछ समय बाद ही उसे महसूस होने लगा कि ऐसा करके उसने शायद गलती की है, लिहाजा वो अब इस मामले में पैर पीछे खींचने वाला है।

हालांकि रेलवे का ये भी कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं समझा जाना चाहिए कि वो इन कामों में कोई लिंग भेद करना चाहता है बल्कि वजह केवल ये है कि महिलाओं को इन पदों पर ज्यादा खतरा है।

आप जानना चाह रहे होंगे कि ये पद कौन से हैं। ये पद मुख्य तौर पर लोको ड्राइवर, ट्रेन गार्ड्स और ट्रैकमैन के हैं, जिन पर पिछले कुछ सालों में रेलवे ने महिलाओं की नियुक्तियां की भी हैं। ये सारे काम ऐसे हैं, जहां अक्सर काम की अवधि 24 घंटे तक भी खींच जाती है और आपको ऐसे इलाकों में जाना होता है, जो रिस्की होते हैं।

फोटो- फाइल

Related News