आरक्षण को लेकर रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- देश में हर जाति…

img

उत्तर प्रदेश ।। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण से वंचित करने का काम अदालतें करती हैं, इसलिए पहले आरक्षण न्यायपालिका में लागू किया जाना चाहिए।

यादव ने कहा कि देश में हर जाति को उसकी आबादी के हिसाब से आरक्षण दे दिया जाना चाहिए, तब आरक्षण को लेकर विवाद ही समाप्त हो जाएगा। उन्हें आशंका है कि इस विधेयक के कानून बनने से अन्य पिछड़ा वर्ग पर होने वाले अत्याचार रुक नहीं पाएंगे क्योंकि आप कितने भी आयोग बना लें, न्यायपालिका के निर्णय इसे बदल देंगे।

पढ़िए- अपनी ही पार्टी को लेकर मुलायम सिंह यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- समाजवादी पार्टी गूंगा पार्टी…

उन्होंने आगे कहा कि आरक्षित वर्ग का कोई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुन भी लिया जाता है, तो उसे प्रशिक्षण के लिए भेजा नहीं जाता। ऐसा सैकड़ों उम्मीदवारों के साथ होता हैं।

आपको बता दें कि सदन में पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले संविधान संशोधन विधेयक राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग विधेयक (निरस्त) 2017 पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने यह बात कही।

फोटोः फाइल

Related News