एडिलेड टेस्ट में रिकॉर्ड बनाने वाले ऋषभ पंत ने MS धोनी को लेकर कही ये बड़ी बात

img

New Delhi। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में हुए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 11 कैच लेकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद ऋषभ ने महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए उन्हें हीरो कहा है।

ऋषभ पंत

पंत ने बताया कि धौनी ने उन्हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थिति का सामना करना सिखाया। दरअसल, पंत ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, ‘एमएस धौनी देश के हीरो हैं। मैंने उनसे एक व्यक्ति और क्रिकेटर के रूप में बहुत कुछ सीखा है। जब भी वो मेरे आस-पास होते हैं तो मैं विश्वास से भर जाता हूं। अगर मुझे कोई परेशानी होती है तो मैं उनसे शेयर करता हूं और उसका हल लेकर ही लौटता हूं।’

पंत ने आगे कहा, ‘धौनी ने मुझे प्रैशर सिचुएशन में धौर्य रखना सिखाया है। आपको शांत और धैर्य रखते हुए अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए।

बता दें कि पंत ने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट में 31 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में कुल 11 कैच लपके और इसके साथ ही एबी डीविलियर्स व जैक रसेल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही पंत ने ऋद्धिमान साहा के एक टेस्ट में 10 कैच लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

अपने रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, मैंने कभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा, लेकिन कैच पकड़कर अपने खाते में जोड़ने में अच्छा लगा। कीर्तिमान होना अच्छा होता है, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं।

Related News