चोटिल धवन हुए बाहर, रिषभ पंत पकड़ेंगे इंग्लैंड की फ्लाइट, बोर्ड ने कहा- तैयार रहो

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के ऑपशन के तौर ENGLAND जाएंगे। शिखर हालांकि ENGLAND में ही रहेंगे और BCCI की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे। सूत्र ने बताया कि रिषभ पंत को पहले ही कह दिया गया है कि वह ENGLAND जाने को तैयार रहें। BCCI ने हालांकि पंत के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। उसे उम्मीद है कि धवन 2 से 3 हफ्ते के भीतर फिट हो पाएंगे।

विश्वकप के लिए जब टीम चुनी गई थी तब पंत को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया था और DK को चुना था। पंत को अब बोर्ड ने ENGLAND जाने के लिए तैयार रहने को कहा है। हालांकि 21 वर्षीय ये खिलाड़ी शुरुआत में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। क्योंकि धवन पर अंतिम फैसला लेने के बाद ही पंत को मौक मिलने की संभावना बनेगी।

पढ़िए-क्रिस गेल नहीं विश्वकप में ये खिलाड़ी जड़ रहे है सबसे ज्यादा छक्के!

बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस कारण वह 3 हफ्ते के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले 2 मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

फोटोः फाइल

Related News