100 रुपए के दही चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने खर्च किए 42,000 रुपए!

img

अजब-गजब ।। किसी अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस तमाम कोशिशें करती है चाहे उसे कुछ भी करना पड़े। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ताइनवान की राजधानी ताइपे में। जब पुलिस ने 100 रुयपे का दही चोरी करने वाले चोर को पकड़ने के लिए 43 हजार रुपये खर्च कर दिए। चोर को पकड़ने कि लिए पुलिस ने DNA भी कराया। उसके बाद कहीं जाकर मामले का खुलासा हो पाया।

मामला, ताइवान की राजधानी ताइपे का है। जहां चाइनीज कल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा पांच अन्य छात्राओं के साथ किराए के फ्लैट में रहती है। इस छात्रा ने अपनी योगर्ट बॉटल फ्रिज में रखी थी। उनके फ्लैट में रखा फ्रिज भी शेयरिंग था। इसी फ्रिज में छात्रा ने योगर्ट की बॉटल रखी थी। जहां से उसका योगर्ट गायब हो गया।

पढ़िए- omg!! माचिस की तीली से इस तरह ATM से रुपए लूट रहे चोर, हकीकत जानकर उड़ेंगे होश

जब छात्रा की योगर्ट की बॉटल गायब हो गई तो उसने अपने सभी फ्लैटमेट्स से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया। लेकिन इस छात्रा ने चोर को पकड़ने की ठान ली। इसलिए उसने पुलिस स्टेशन जाने का फैसला लिया। छात्रा ने ताइपे की पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। उसके बाद पुलिस ने जो किया वो काबिले तारीफ है। क्योंकि पुलिस ने इसके लिए DNA तक करा दिया।

शुरुआती जांच में जब पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली तो उसने इस मामूली केस के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली। टीवीबीएस न्यूज के मुताबिक पुलिस ने सभी 5 आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया। बता दें कि इस छात्रा की जो योगर्ट की बॉटल गायब हुई थी उसकी कीमत मात्र 141 रुपये थी लेकिन पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए 41,500 रुपये खर्च कर दिए। जिसमें पुलिस ने आरोपियों का डीएनए कराया।

हालांकि सोशल मीडिया पर पुलिस के इस कारनामे का जमकर मजाक उड़ रहा है। कुछ लोगों ने पुलिस पर जनता का पैसा बर्बाद करने का आरोप भी लगाया है। क्योंकि मात्र 141 रुपये की योगर्ट की बॉटल के लिए पुलिस ने विभाग के 41,500 रुपये बर्बाद कर दिए।

फोटो- फाइल

Related News