तेजस्वी यादव का पता बताने वाले को 5100 रुपए का नकद इनाम, बिहार में लगे पोस्टर

img

पटना ।। बिहार के 16 जनपदों में चमकी बुखार (मस्तिष्क ज्वर) से इस महीने की शुरुआत से 600 से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अबतक 136 बच्चों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को ये जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर जनपद में सबसे ज्यादा अब तक 117 बच्चों की मौत हुई है। इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामंढी और समस्तीपुर से भी मौतों के मामले सामने आए हैं। मुजफ्फरपुर की घटना पर लोग शासन-प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं।

पढ़िए-सनी देओल को देखते ही पीएम मोदी का 56 इंच का सीना हुआ और चौड़ा!

इन पोस्टर में लिखा है कि लोकसभा इलेक्शन के परिणामों के बाद से ही तेजस्वी यादव लापता हैं’। पोस्टर में उन्हें ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। पोस्टर में लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम।

आपको बता दें कि ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से लगाए गए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा इलेक्शन परिणामों के बाद से ही तेजस्वी यादव सक्रिय रूप से नजर नहीं आए हैं। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

फोटो- फाइल

Related News