omg!! सरकार ही नहीं आम आदमी की भी टूटेगी कमर, एक ही दिन में रुपया 100 पैसे से ज्यादा टूटा

img

उत्तराखंड ।। मंगलवार का दिन रुपये के लिए अमंगल रहा है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिली है। रुपया 71.34 प्रति डॉलर के मुकाबले 72.46 प्रति डॉलर पुर खुला है। सोमवार के मुकाबले 1.12 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है।

आपको बता दें कि 13 नवंबर के बाद का यह सबसे निचला स्तर है। एक्सपर्ट्स का कहना है उर्जित पटेल के इस्तीफा का असर रुपये पर दिख रहा है। सोमवार को रुपया 54 पैसे टूटकर 71.34 पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

पढ़िए- SBI ने लिया बड़ा फैसला, अब आपको इस सेवा के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपए

फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि 2019 के आखिर तक डॉलर के मुकाबले रुपया 75 रुपए तक गिर सकता है। फिच के मुताबिक चालू खाते का घाटा बढ़ने और दुनिया में कर्ज महंगा होने से रुपए में गिरावट आएगी। एशिया में इस समय रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा है। यह इस साल में 15 फीसदी तक कमजोर हो चुका है। इस साल 9 अक्टूबर को एक डॉलर के सामने 74।39 रुपए तक स्तर तक नीचे आ गया था।

आम आदमी पर क्या होगा असर

  • रुपये में गिरावट से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का आयात महंगा हो जाएगा।
  • तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
  • भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट आयात करता है।
  • डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई बढ़ जाएगी, जिसके चलते महंगाई में तेजी आ सकती है।
  • इसके अलावा, भारत बड़े पैमाने पर खाद्य तेलों और दालों का भी आयात करता है।
  • रुपये के कमजोर होने से घरेलू बाजार में खाद्य तेलों और दालों की कीमतें बढ़ सकती हैं।

फोटो- फाइल

Related News