आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, म‍ंदिर में जबरन महिलाओं को प्रवेश कराने पर हिंसा…

img

उत्तराखंड ।। तनाव और कड़ी सुरक्षा के बीच आज विशेष पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। हिंदू संगठनों ने 10 से 50 की महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने वाले महिला पत्रकारों और आम महिलाओं से मंदिर से दूर रहने की हिदायत दी है।

हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर इस उम्र की महिलाओं को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के आधार पर प्रवेश कराने का प्रयास किया गया तो प्रशासन के लिए स्थिति को नियंत्रण में रखना मुश्किल हो जाएगा। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए स्‍थानीय प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्‍ता बंदोबस्‍त किया है। ताकि कानून व्‍यवस्‍था बनी रहे।

पढ़िए- धनतेरस पर बन रहा है विष्कुंभ योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू संगठनों के विरोध की वजह से तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पम्बा, निलक्कल, इलावुंगल और सन्निधानम में शनिवार की मध्य रात्रि से 72 घंटे के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन के लिए 2300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 20 सदस्यीय कमांडो टीम और 100 महिलाएं शामिल हैं।

पिछले महीने जब मंदिर पांच दिनों के लिए मासिक पूजा के वास्ते खुला था तो इस अवसर की रिपोर्टिंग करने के लिए आई महिला पत्रकारों से बदसलूकी की गई थी। पुलिस के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सर्किल निरीक्षक और उपनिरीक्षक रैंक की 30 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक होगी।

आज सबरीमाला मंदिर श्री चितिरा अट्टा तिरुनाल की पूजा के लिए शाम पांच बजे कपाट खुलेगा और रात दस बजे बंद हो जाएगा। तांत्री कंडारारू राजीवारूमुख्य पुजारी उन्नीकृष्णन नम्बूदिरी मंदिर के कपाट संयुक्त रूप से खोलेंगे और श्रीकोविल (गर्भगृह) में दीप जलाएंगे।

फोटो- फाइल

Related News