पुजारी की इस गंदी हरकत से दुखी होकर 50 लोगों ने छोड़ा हिंदू धर्म, अपनाया ये धर्म

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के सबसे खूखार जिलों मे से एक गाजियाबाद में 50 से ज्यादा लोगों के धर्म बदलने का मामला सामना आया है। तो वहीं इसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आरोप है कि एक मंदिर के पुजारी ने एक जाति विषेश को पूजा करने से रोका। इतना ही नहीं पुजारी पर गुस्से में आकर पीटने की धमकी देने और जाति का नाम लेकर गाली देने का भी आरोप है।

आपको बता दें कि घटना बीते 11 September की है। साहिबाबाद में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु कुमार मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति पर चोला चढ़ाने गए थे। हिमांशु का कहना है कि मंदिर के पुजारी ने उन्हें ना सिर्फ चोला चढ़ाने से मना किया बल्कि उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया और विरोध करने पर मारपीट करने को तैयार हो गया।

पढ़िए- अपने से छोटे उम्र के देवर को देखकर मदहोश हुई भाभी, अंत में हुआ ये अंजाम

पुजारी की हरकत से दुखी होकर हिमांशु अपने घर गए और अपनी बात सबके सामने रखी। जिसके बाद इलाके के सभी लोग एक स्थान पर जुटे और लोगों ने एकसाथ बौद्ध धर्म अपनाने की बात तय की। फिर रविवार के दिन 50 से ज्यादा लोगों ने गाज़ियाबाद के नवयुग बाज़ार के पास अंबेडकर मैदान मे बौद्ध धर्म अपना लिया।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News