एक फिल्म में इतनी फीस लेते हैं सलमान, आमिर और अक्षय कुमार!

img

झाऱखंड ।। अभी हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म ‘केसरी’ का ट्रेलर र‍िलीज हुआ है और इस फिल्म अक्षय कुमार सरदार के रोल में नज़र आए हैं। तो वहीं, बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की फ‍िल्‍म ‘भारत’ की चर्चा है। भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इससे पहले शाहरुख खान की फ‍िल्‍म जीरो स‍िनेमाघरों में आई थी और उससे भी पहले आमिर खान की ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान पर्दे पर आई थी।

बॉलीवुड की ये चारों फ‍िल्‍में आम बजट की फ‍िल्‍में नहीं हैं और न ही सलमान, अक्षय, आमिर, शाहरुख खान आम सितारे हैं। इन स‍ितारों का किसी फ‍िल्‍म में होना ही सफलता की गारंटी देता है। हालांकि ये अलग बात है कि ‘ठग्‍स ऑफ‍ हिंदोस्‍तान’ और ‘जीरो’ से दर्शकों को निराशा हाथ लगी।

पढ़िए- भाईजान के लिए खतरा बने विक्की कौशल, जानिए क्या है मामला

ये फ‍िल्‍में इन सितारों की काफी महत्‍वाकांक्षी फ‍िल्‍में थीं और हैं। लेकिन ये जानना जरूरी है क‍ि कमाई के मामले में इन चारों में से कौन सबसे बड़ा स्‍टार है और एक फ‍िल्‍म के ल‍िए कौन कितना चार्ज। इस र‍िपोर्ट में जान‍िए सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फीस और प्रॉफ‍िट शेयर की डिटेल।

फ‍िल्‍म बिजनेस के जानकारों की मानें तो बॉलीवुड में आज भी खान तिकड़ी का दबदबा बरकरार है। खान तिकड़ी किसी भी फ‍िल्‍म के ल‍िए सर्वाध‍िक रकम चार्ज करती है और सबसे ज्‍यादा प्रॉफ‍िट शेयर लेती है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान 100 से 150 करोड़ रुपये के बजट से बनी फ‍िल्‍म के ल‍िए 40 पर्सेंट तक प्रॉफिट शेयरिंग लेते हैं। इस हिसाब से 60 करोड़ रुपये तक प्रॉफ‍िट शेयर बनता है। इतना ही नहीं दैन‍िक भास्‍कर की एक रिपोर्ट दावा करती है कि ये स‍ितारे सैटेलाइट और अपफ्रंट(कैश) का भी 40 से 50 प्रतीशत लेते हैं।

फीस की बात करें तो बॉलीवुड में सर्वाध‍िक फीस लेने वाले एक्‍टर हैं सलमान खान। वह अपफ्रंट यानी कैश अमाउंट 35 करोड़ लेते हैं। इसके बाद आमिर खान का नंबर आता है जोकि 30 करोड़ चार्ज करते हैं। शाहरुख खान की जहां तक बात है तो वह अध‍िकतर रेड चिलीज की ही फ‍िल्‍म में काम करते हैं जोकि उनका खुद का प्रोडक्‍शंस है। वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वह 80 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग लेते हैं। हालांकि उनकी फीस जरूर कम है 20 करोड़।

फोटो- फाइल

Related News