सीएम योगी की राह पर चले अखिलेश यादव, बनाई ये रणनीति

img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हार की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब सपा अध्यक्ष अखिलेश सीएम योगी जैसा काम करने जा रही हैं।

नगर निकाय चुनाव में जीतने वाले सभी सपा प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। जीते हुए सभी प्रत्याशियों को 16 दिसंबर को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया है।

 

अखिलेश यादवwww.upkiran.org

इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश सभी पार्षदों को संबोधित करेंगे और उन्हें आगे के लिए जरूरी बातें बतायेंगे। सपा प्रवक्ता ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में जीते पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष 16 दिसंबर को अखिलेश यादव से मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें. मोदी सरकार पर भड़के BJP सांसद वरुण गांधी, इन मुद्दों को लेकर साधा निशाना

 

इस बैठक में अखिलेश यादव जीते हुए सभी पार्षदों और नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। बरेली के सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि यहीं पर सपा के सबसे अधिक 80 में 28 पार्षदों ने जीत का परचम लहराया है।

 

ऐसे ही रामपुर के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी सबसे ज्यादा हमारे जिले से प्रत्याशी जीते हैं। इन सभी जीते हुए प्रत्याशियों की लखनऊ में 16 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात होने वाली है।

 

यह भी पढ़ें. शादी के फेरे लेने से पहले बिस्तर पर यूँ लेटे मिले दूल्हा दुल्हन

 

सीएम योगी ने भाजपा के सभी मेयरों से मुलाकात

इसके पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भाजपा के जीते हुए सभी मेयरों को बुलाकर उनसे मुलाकात की थी। साथ ही लखनऊ में जीते हुए सभी मेयरों, नगर पालिका और पंचायत अध्यक्षों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ था। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सभी अध्यक्षों को जनता की सेवा करने संबंधी जरूरी सुझाव दिए थे।

 

फोटो-फाइल

Related News