ENGLAND को मिला कोहली जैसा दूसरा बल्लेबाज, पिछली 5 पारियों के ये स्कोर हैं सबूत, देखें आंकड़े

img

झारखंड ।। मेजबान टीम इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इंग्लैंड की टीम आगामी World Cup की सबसे बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि World Cup इंग्लैंड की मेजबानी में ही खेला जाएगा और इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज गजब की फॉर्म में चल रहे हैं।

अब इंग्लैंड की टीम को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जिसके बल्लेबाजी करने का अंदाज विराट कोहली से ज्यादा अलग नहीं है, फर्क बस इतना है कि कोहली अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं जबकि ये बतौर ओपनर। तो आइये जानें कौन है ये बल्लेबाज।

पढ़िए-जिस गेंद से फिल ह्यूज की हुई थी मौत, उस पर लिख दी गई है ये बात, हो जाएंगे इमोशनल

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने मात्र 89 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। इस पारी में रॉय ने 11 चौके व 4 छक्के जड़े। यह रॉय का वनडे में 8वां शतक है।

300+ रन चेस में यह जेसन रॉय का 5वां शतक है। इस मामले में रॉय से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिनके नाम 9 ऐसे शतक दर्ज हैं। रॉय की पिछली 5 पारियों के आंकड़े देखें तो यह भी जबरदस्त हैं।

जेसन रॉय के वनडे आंकड़े देखें तो उन्होंने अब तक खेले 75 मैचों की 73 पारियों में 2824 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत करीब 40 का और स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा की रही है। World Cup टूर्नामेंट में रॉय इंग्लैंड के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News