सहवाग ने कहा- सचिन का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे कोहली, जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान!

img
नई दिल्ली ।। क्रिकेट जगत में विश्व के महान बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर के नाम कई कीर्तिमान है। सचिन तेंदुलकर के बनाए कीर्तिमान को भारतीय कप्तान विराट कोहली एक-एक कर अपने नाम कर रहे या आगे निकल रहे हैं। तेंदुलकर के साथ कई यादगार पारियां खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोहली के लिए सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन होगा।

कप्तान कोहली ने हाल ही में दो दशक में 20 हजार रन बनाने का कमाल किया। उनसे पहले ऐसा किसी भी क्रिकेटर ने नहीं किया था। कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर के वनडे में ठोकें 49 शतकों का कीर्तिमान है। अब तक विराट 43 शतक ठोक चुकें हैं।

पढ़िए-वीरेंद्र सहवाग ने बताया कौन खिलाड़ी ले सकता है Dhoni की जगह, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

ऐसा लग रहा है कि सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग अलग राय रखते हैं। उनका मानना है, भले ही वह तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड तोड़ दें। परन्तु एक ऐसा भी कीर्तिमान जिसे वह नहीं तोड़ पाएंगे।

वीरू ने कहा, कोहली इस वक्त विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और जैसे वह निरंतर रन बना रहे हैं। इसमें उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। मुझे ऐसा लग रहा है कि वह तेंदुलकर के ज्यादातर रिकॉर्ड तो अपने नाम करने में सफल होंगे।

पढ़िए-गांगुली-धोनी नहीं करते मदद, तो बर्बाद हो जाता इस खिलाड़ी का करियर!

सचिन ने वनडे क्रिकेट में 44.83 के औसत से कुल 18426 रन ठोकें हैं। विराट मात्र 239 वनडे खेलकर ही 11520 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 60.31 की औसत से रन ठोकें हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली अभी तेंदुलकर से पीछे हैं। 77 टेस्ट मैचों में कोहली ने 25 शतक, जबकि 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन ने कुल 51 शतक ठोकें थे।

सहवाग ने आगे बात करते हुए कहा, तेंदुलकर का एक ऐसा कीर्तिमान है जिसको कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता। वह है उनके 200 टेस्ट मैच खेलने का। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि कोई भी इतने टेस्ट मैच खेल पाएगा।

फोटो- फाइल

Related News