पहले बल्ले, फिर बाद में गेंद से कमाल करके शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास

img

नई दिल्ली ।। कल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में World Cup का 31वां मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पहले तो अपने बल्ले से कमाल किया और फिर उसके बाद गेंदबाजी से कमाल करके इस World Cup में इतिहास ही रच दिया।

हसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए और जैसे ही उन्होंने अपना 23वां रन पूरा किया। इसके साथ ही है इस World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इनके 35 रन पूरे होते ही इनके विश्वकप कैरियर में 1000 पूरे हो गए। इनसे पहले अब तक कोई भी बंगलादेश का खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है।

पढ़िए-धोनी की वजह से टूट सकता है भारतीय टीम का World Cup जीतने का सपना, ये है वजह

इसके बाद जब शकीब अल हसन ने गेंदबाजी की तो उन्होंने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर पांच बहुमूल्य विकेट चटकाए। बांग्लादेश के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने World Cup में एक मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं।

अगर हम World Cup की बात करें तो एक पारी में 50 रन और पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक सिर्फ युवराज सिंह के नाम ही था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम भी हो गया है।

फोटोः फाइल

Related News