उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद, अब ये होंगे RBI के नए गवर्नर !

img

New Delhi. सरकार के साथ विवादों के बीच उर्जित पटेल के इस्तीफे की खबर समाचार एजेंसी रायटर्स की तरफ से देने के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय के पूर्व अधिकारी शशिकांत दास को मंगलवार को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया।

RBI

2015 से लेकर 2017 तक आर्थिक मामलों के सचिव रहे शशिकांत दास ने केन्द्रीय बैंक के साथ काफी करीब से काम किया है। वह वर्तमान में वित्तीय आयोग के सदस्य हैं।

बीजेपी सरकार शशिकांत दास को वित्त मंत्रालय में लेकर आई थी, ताकि वो रिवेनयू विभाग की अध्यक्षता कर सके। लेकिन बाद में उन्हें आर्थिक मामलों में भेज दिया गया। जहां पर उन्होंने साल 2016 में प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम की आगे होकर मदद की।

सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच विवादों के बीच बोर्ड की बैठक से कुछ दिन पहले उर्जित पटेल ने सोमवार को गवर्नर पद से अचानक इस्तीफा देते हुए सबको चौंका कर रख दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था। हालांकि, उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने हमलावर रूख अख्तियार करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और लोकतांत्रिक संस्थाओं को तहस नहस करने का आरोप लगाया।

Related News