शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तो अखिलेश को…

img

उत्तर प्रदेश ।। समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव इन दिानें अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। परिवार के विवाद पर बोलने में अब उन्हें कोई संकोच नहीं, हालांकि वह यह भी कहते हैैं कि यह सब अतीत की बातें हैं।

इस सवाल पर कि उनकी मजबूती भाजपा को फायदा पहुंचाएगी, शिवपाल कहते हैं कि किसको फायदा हो रहा है, किसको नुकसान, यह मेरा विषय नहीं। फिर इसकी चिंता हम क्यों करें। विशेष संवाददाता हरिशंकर मिश्र ने उनसे बातचीत की-

पढ़िए- समाजवादी पार्टी के इन नेताओं ने शिवपाल यादव से साधा संपर्क, अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका

मैं दिल से चाहता था परिवार में एकता रहे, इसलिए इंतजार करता रहा लेकिन, अपमान जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो यह फैसला लेना पड़ा। मैं समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं लेकिन, मुझे किसी बैठक में बुलाया तक नहीं जाता था।

हम समाजवादी हैं। भारतीय जनता पार्टी से हम हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। मैं तो समाजवादी पार्टी को ही मजबूत करना चाहता था। तब क्यों नहीं मेरी मदद ली गई। मैं तो अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहता था। जनेश्वर मिश्र पार्क में हुई रैली में मैंने स्पष्ट कहा था कि अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव मैं खुद रखूंगा।

किसका फायदा होगा और किसका नुकसान, अब यह मेरा विषय नहीं। इसकी चिंता हम क्यों करें। हम कदम आगे बढ़ा चुके हैैं और जिसे जो सोचना हो, हमारे बारे में सोचे।

– क्या मेहरबानी दिखा रही है? मुझे तो ऐसा कभी नहीं लगा। रही बात बंगले की तो क्या मैैं अकेला हूं, जिसे बंगला मिला है। खुद अखिलेश यादव ने ऐसे लोगों को बंगले दिए थे, जो विधायक भी नहीं थे।

इसमें गलत क्या है। मैं विधायक हूं और वह मुख्यमंत्री है। लोगों की समस्याओं को लेकर उनसे मिला था और बाहर आकर जब पत्रकारों से बात की थी तो सरकार के कामकाज की कड़ी आलोचना भी की थी।

फोटो- फाइल

Related News