भतीजे को टक्कर देने के लिए इस सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, अटकलें तेज

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी पार्टियों समेत क्षेत्रीय पार्टियों ने भी कमर कस ली है। इस बार उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव कड़ी टक्कर का होने वाला है।

यूपी में इस बार समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ ही सपा से बागी हुए वरिष्ठ नेता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव से होने वाला है। शिवपाल यादव पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

पढ़िए- शिवपाल ने यादव परिवार को लेकर खोला अब तक का सबसे बड़ा राज, सपा में मचा हड़कंप

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने इस बात का खुलासा किया है कि शिवपाल यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिरोजाबाद का लोकसभा चुनाव आने वाले दिनों में काफी रोमांचक होने वाला है। प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के संयोजक शिवपाल यादव जल्द ही फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।

खबर है कि फिरोजाबाद में चाचा शिवपाल यादव और उनके भतीजे अक्षय यादव चुनाव में आमने-सामने आ सकते हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में शिवपाल सिंह की पार्टी सपा को कड़ी टक्कर दे सकती है।

आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने प्रदेश की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव 2019 में उम्मीदवार उतारने की बात कही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से संबंध खराब होने के बाद उन्होंने समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाया और फिर नई पार्टी का गठन कर लिया।

फोटो- फाइल

Related News