इमरान के शपथ समारोह में पाकिस्तान पहुँचते ही सिद्दू ने दे दिया ये बड़ा बयान !

img

लाहौर: क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और इमरान खान (Imran Khan) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए. नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिये लाहौर पहुंचे जहां से वह इस्लामाबाद जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह इस्लामाबाद में होना है. सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं. मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं.’

उन्होंने कहा, ‘हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे.’ सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे. उन्होंने कहा, ‘अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आएगी.’

इमरान के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है. मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिए समृद्धि का परिचायक बन जाए.’ यह पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिए वह क्या तोहफा लाये हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं खान साहिब के लिए कश्मीरी शाल लाया हूं.’ इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से उसे ठुकरा दिया.

Related News