आपके स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए ये ऐंड्रॉयड ऐप्स

img

टेक डेस्क. आपके फोन को ‘स्मार्ट’ फोन बनाने के लिए जरूरी है कि उसमें वे सभी ऐप्स रहें जो आपके रोज काम आते हों। गूगल के प्ले स्टोर पर लाखों ऐप्स मौजूद हैं।

इसलिए हम आपको बता रहे हैं वे ऐप्स जो आपको अपने फोन में जरूर रखने चाहिए…

सोशल मीडिया ऐप्स

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया ऐप्स हैं। इनके जरिए आप अपने मन की बात को कई लोगों तक पहुंचा सकते हैं। सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स की बात करें तो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हैं। इनके जरिए आप आसानी से पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं। ऐसे में ये ऐप्स आपके फोन में होना जरूरी हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स

अगर आप घर बैठे अपनी जरूरत के लिए सामान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप मनचाही शॉपिंग कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर सबसे लोकप्रिय शॉपिंग ऐप्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, स्नैपडील और मिंत्रा हैं। आप जो ऐप चाहें अपने फोन में रख सकते हैं।

डिजिटल वॉलिट

आजकल डिजिटल ट्रांजैक्शन का दौर है। ऐसे में अपनी जेब में पैसे रखने की बजाय आप इन डिजिटल वॉलिट्स में बैलेंस रख सकते हैं। इनकी सहायता से आपको बार-बार खु्ल्ले पैसों की या फिर नकदी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप्स की बात करें तो पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे जैसे कई ऐप्स हैं जो आपके रोज काम आ सकते हैं। अब तो भारत सरकार ने भी अपना डिजिटल वॉलिट भीम ऐप जारी कर दिया है। आप चाहें तो इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग ऐप्स

प्ले स्टोर पर फोटोज को एडिट करने और उन्हें मनचाहा रंग देने के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं। इन्हें अपने फोन में डाउनलोड करके आप अपने फोटोज को और आकर्षक बना सकते हैं। सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप्स की बात करें तो VSCO, Prisma, Aviary हैं। इनके अलावा भी कई ऐप्स हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।

बैंकिग ऐप्स रखें

आजकल हर बैंक का अपना ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिस बैंक में आपका खाता है, आप उसका ऐप भी अपने फोन में जरूर रखें। इससे आपको बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही आप फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक जैसे लेनदने कर सकेंगे।

फाइल ट्रांसफर ऐप्स

वह जमाना गया जब किसी दूसरे फोन से एक गाना ट्रांसफर करने के लिए आपको 5 मिनट तक फोन उसके पास रखना पड़ता था। आजकल कई डेटा ट्रांसफर ऐप्स हैं जो चुटकियों में डेटा ट्रांसफर कर देते हैं। प्ले स्टोर पर Xender और ShareIt सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से हैं। फाइल ट्रांसफर करने के लिए इन ऐप्स को भी अपने फोन में रखें।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर ऐप्स

कभी-कभी आपका मन बाहर का खाना खाने का हो सकता है। इसके लिए या तो आप बाहर जाकर खाना खाएं या फिर घर पर ही खाना मंगवा लें। हर बार बाहर जाकर खाने का आनंद उठाना मुमकिन नहीं हो पता। ऐसे में प्ले स्टोर पर कुछ ऑनलाइन फूड ऑर्डर ऐप्स मौजूद हैं। इनके जरिए आप घर बैठे ही बाहर के खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। मौजूद ऐप्स में फूडपांडा, जॉमेटो, स्विगी ऐप ज्यादा लोकप्रिय हैं।

न्यूज ऐप्स

अगर आप एक क्लिक पर पूरे संसार से जुड़ी खबरें देखना चाहते हैं तो प्लेस्टोर पर अलग-अलग ऐप्स मौजूद हैं। आप टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारतटाइम्स, न्यूज पॉइंट जैसे कई ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा भी प्ले स्टोर पर कई क्षेत्रीय भाषाओं के ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन म्यूजिक ऐप्स

अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं लेकिन आपके फोन में आपकी पसंद के गाने नहीं हैं या फिर स्पेस कम होने के कारण हर गाना डाउनलोड नहीं कर सकते। ऐसे में Gaana म्यूजिक ऐप आपके काम आ सकता है। इसमें आपके मूड के हिसाब से लाखों गाने हैं। आप बस ऐप को ओपन करके अपना मन पसंद गाना सुन सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में एक चालू इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। प्ले स्टोर पर ऐसे ही कई और ऐप्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।

राइड बुकिंग ऐप्स
प्ले स्टोर पर ओला, ऊबर, जुगनु जैसे कई ऐप्स हैं जिनसे आप कहीं जाने के लिए कार, ऑटो या बाइक बुक कर सकते हैं। आजकल ये कंपनियां छोटे शहरों में भी सेवाएं देने लगी हैं। ऐसे में आपके फोन में ये ऐप्स भी रहने चाहिए।

Related News