SMT डिग्री कॉलेज में हुआ युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन

img

लखनऊ।। नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा समन्यवक सुश्री पुष्पा सिंह के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में विकास खण्ड चिनहट के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक केशव प्रसाद और परख गुप्ता के द्वारा विकास खण्ड चिनहट के संत मदर टेरेसा डिग्री कॉलेज में कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राजेश सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल और माला अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन पुनीत द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच पर आसीन सम्मानित अतिथियों को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

वही इस अवसर पर उपस्थित समस्त युवकों और युवतियों ने योगा प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा योगा किया और योगा के विषय मे विस्तार से जाना। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं और युवतियों को नेहरू युवा केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कार्यक्रम में जन धन योजना, कौशल विकास, जीवन ज्योति योजना,डिजिटल इंडिया, सुकन्या योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महिला सशक्तिकरण,बाल विवाह, पर्यावरण की रक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या आदि के बारे में जानकारी युवाओं को दी गई। जानकारी को गांवों में जा कर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक करने की बात कही गई।

वही कार्यक्रम में संत मदर टेरेसा डिग्री कॉलेज के एमडी डॉ मदन लाल खुराना और प्राचार्य राजेश कुमार को मोमेंटो देकर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम के सुअवसर पर सैकड़ों युवक और युवतियां उपस्थित रही।

Related News