अब तक 5 दर्जन बच्चों की गई जान, क्या मौत बांट रही है मीठी लीची

img

पटना ।। बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार (Spoon fever) से बीते दस दिनों में 60 बच्चों की मौत हो गई है। ये मामला अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी आ गया है।

खबर के अनुसार, बच्चों की मौत एक ऐसे जहरीले पदार्थ की वजह से हुई है जो लीची में पाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले सभी बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के लगभग एक समान लक्षण पाए गए हैं। इन सभी बच्चों के ब्लड सैंपल में शुगर लेवल भी औसत से कम पाया गया है।

पढ़िए-रात में छोटा भाई कमरे में गया सोने, बड़े भाई के सीने पर रखी थी ये चीज, बहन ने चिल्लाकर कर लिया आंख बंद और फिर…

मीठी लीची (Lychees) किसी की मौत की वजह बन सकती है, इस तर्क पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन लीची (Lychees) खाने में यदि कुछ बातों का विशेष ध्यान न रखा जाए तो ये खतरनाक हो सकती है। खाली पेट और कच्ची लीची खाने से इंसेफलाइटिस का खतरा काफी बढ़ जाता है। अगर आप खाली पेट लीची खाकर सो जाएं तो भी ये खतरनाक साबित हो सकती है।

फोटो- फाइल

Related News