सपा उम्मीदवार का पर्चा खारिज, निर्दल लड़ेंगे चुनाव

img

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में उपचुनाव के अंतिम दिन सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने अपना पर्चा भरा था, पार्टी द्वारा दिये गए सिंबल बी फार्म में राष्ट्रीय अध्यक्ष का हस्ताक्षर न होने से शासन ने आपत्ति जताते हुए मूल कॉपी देने को कहा।

 

यह सुनते ही सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पसीने छूटने लगे। नामांकन का अंतिम एवं समय कम होने के नाते उन्होंने तुरंत मेल से मूल कॉपी मंगवाया, जिसका फोटो कॉपी निकालकर उन्होंने शासन को दिया, जिस पर आयोग की निष्पक्षता दिखाते हुए शासन ने स्वीकार नहीं किया और मूल कॉपी पर अड़े रहे।

पढि़ए-  राहुल गांधी ने केरल के सीएम विजयन से भेंट कर की इन मुद्दों पर चर्चा !

आनन-फानन में उन्होंने तुरंत दो सेटों में फार्म भरा था, एक पार्टी सिंबल से तो दूसरा निर्दल प्रत्याशी के रूप में। बताते चले कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व विधायक सुधाकर सिंह की ओर से दाखिल किए गए नामांकन पत्र को उप निर्वाचन अधिकारी ने आज खारिज कर दिया है। खारिज के पीछे सिंबल फार्म बी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं होना मुख्य वजह बनाया गया है । अब सपा नेता एवं पूर्व विधायक सुधाकर सिंह घोसी विधानसभा उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

Related News