Lok Sabha Elections 2019- सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मुलायम सिंह यादव इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

img

लखनऊ ।। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को सपा ने 6 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

खबर के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें लो मुलायम सिंह यादव फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं। इस लिस्ट के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव मैदान में उतरेंगे, इसी तरह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से राम गोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव को टिकट दिया गया है।

पढ़िए- UP में SP-BSP के साथ कांग्रेस का गठबंधन तय, पार्टी इन सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

इनके अलावा इटावा से कमलेश कठेरिया, रॉबर्टगंज से भाईलाल कोल और बहराइच लोकसभा सीट से शब्बीर बाल्मीकि को टिकट दिया गया है। बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था और अब समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

फोटो- फाइल

Related News