धोनी कोहली को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी करते हैं सपोर्ट, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने T-20 टीम में वापसी के बाद अपने आगे के प्लान का खुलासा किया है। रैना की नजर अब वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर होगी।

रैना ने South Africa के खिलाफ तीसरे और निर्णायक T-20 मैच से पहले कहा है कि सबसे पहले ट्रॉफी जीतना जरूरी है और मैच में टीम की मानसिकता के साथ उतरना अहम है। अगर आप टॉप ऑर्डर पर गौर करो तो वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में महेंद्र सिंह धौनी और मनीष पांडे भी अच्छा खेल रहे हैं।

पढ़िए- हार्दिक पांड्या से अपने संबंधों को लेकर इस अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमें देखना होगा कि मैं कहां फिट बैठता हूं। आगे काफी मैच होने हैं। मैं किस फॉरमैट में खेल रहा हूं इससे अधिक जरूरी मैच जीतना है। अब मेरे लिए भारत का हर मैच जरूरी है। भारत दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि हमने टीम बैठक में भी इस पर बात की। जब आप हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको अंत भी अच्छा करना होता है। विराट का यही मानना है। वो कभी किसी चीज को आसानी से नहीं लेता और इसके अलावा आपके साथ धौनी और रवि (शास्त्री) भाई हैं जो खिलाड़ियों को सलाह देते हैं और धोनी मुझे सपोर्ट करते है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑïÓñ╣Óñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñÂÓññÓñò ÓñòÓÑç ÓññÓÑüÓñ░ÓñéÓññ Óñ¼Óñ¥Óñª ÓñàÓñ¿ÓÑüÓñÀÓÑìÓñòÓñ¥ ÓñÂÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñòÓÑüÓñø ÓñÉÓñ©Óñ¥ ÓñòÓñ┐ Óñ▓ÓÑïÓñù ÓñòÓñ╣ Óñ░Óñ╣ÓÑçÓñé Awesome

 

Related News