IPL में अश्विन इस टीम से नहीं करेंगे ऑफ स्पिन, फिर भी ऐसे बरसाऐंगे कहर

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के भयंकर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन Indian Premier League (IPL) के 11वें सीजन में नई जर्सी और नई टीम के साथ नजर आएंगे।

इसके अलावा वो अब गेंदबाजी में भी नए रोल में नजर आ सकते हैं। IPL के 11वें सीजन में अश्विन Kings XI Punjab की तरफ से खेलेंगे और ऑफ स्पिन की जगह लेग स्पिन गेंदबाजी करना चाहते हैं।

पढ़िए- कोहली के शतक के तुरंत बाद अनुष्का शर्मा ने किया कुछ ऐसा कि लोग कह रहें Awesome

31 साल के अश्विन South Africa दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे। लेकिन वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है और वो अभी विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं।

अश्विन इस बार IPL में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जगह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। पंजाब ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऑफ स्पिनर अश्विन अभी लेग स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

पढ़िए- फैंस की नजरों में खलनायक बनेंगे कोहली, अगर किया ये काम

तो उन्होंने कहा है कि IPL में ये मेरी रणनीति का एक हिस्सा रहेगा। मैं इसे अब अपना अस्त्र बनाने की कोशिश कर रहा हूं। घरेलू क्रिकेट लीग में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी एक्शन के साथ-साथ लेग स्पिन का भी अच्छे से इस्तेमाल कर रहा हूं।

इन दिनों मैंने कई विविधता से गेंदबाजी की है। पिछले 10 साल से मैं ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहा हूं। लेकिन अब इसमें बदलाव करने की सोच रहा हूं जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ¡Óñ¥Óñ░ÓññÓÑÇÓñ» ÓñòÓÑìÓñ░Óñ┐ÓñòÓÑçÓñƒÓñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ░ÓñÜÓñ¥ ÓñÁÓñ┐Óñ░Óñ¥Óñƒ ÓñçÓññÓñ┐Óñ╣Óñ¥Óñ©, ÓñƒÓÑçÓñ©ÓÑìÓñƒ Óñ«ÓÑêÓñÜÓÑïÓñé Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ░Óñ┐ÓñòÓÑëÓñ░ÓÑìÓñí

 

Related News