न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली के छात्रों ने मारी बाजी, जीती प्रतियोगिता

img

रायबरेली ।। बीते कल (20 मई) को न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन लैब, लखनऊ विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग व तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनसजीसी) के द्वारा संयुक्त रूप से विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन रिजनल साइंस सेन्टर, अलीगंज लखनऊ में किया गया।

इसमें न्यू स्टैडर्ड पब्लिक स्कूल, त्रिपुला, रायबरेली के छात्र-छात्राओं ने ‘‘Biodiversity for Food and Health’’ विषय पर पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन, स्लोगन राइटिग एंव रंगोली प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय एंव शहर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से हर्षिका वर्मा ने प्रथम, प्रज्ञा सिंह ने द्वितीय एवं अनादि मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पढ़िए-लड़की की शादी के लिए बचा था बस एक दिन और मां ऑटो रिक्शा में भूल गई दो लाख रुपए के गहने, हुआ ऐसा कि…

रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में तनु सिंह को प्रथम, पारूल यादव को द्वितीय और प्रज्ञा सिंह को सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। Power Point Presentation के सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की छात्रा श्रेया पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शुभा सक्सेना ने पुरस्कृत गया।

छात्र-छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्री शिवलखन प्रजापति ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आशीष गोविंद राव, अवधेश शर्मा, रामदेव शर्मा, अतुल मिश्रा, एवं राजकेश यादव उपस्थित रहे।

फोटो- फाइल

Related News