मैच हारने के बाद रहाणे ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- नो बॉल…

img

झारखंड ।। राजस्थान को हराने के लिए अंतिम गेंद पर चेन्नई को 3 रनों की जरूरत थी। और गेंदबाजी कर रहे थे बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे मिचेल सैंटनर ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 151/7 रन का स्कोर बनाया था।

जब चेन्नई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब 20वाँ ओवर राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स को दिया गया और उस ओवर की चौथी गेंद पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स भी बहुत हैरान हुए। बता दें कि 20वें ओवर की चौथी गेंद स्टोक्स ने सेंटनर को फेंकी। जबकि उस गेंद में बहुत ज्यादा हाईट थी। जिस वजह से अंपायर ने पहले नो बॉल के लिए हाथ बाहर किया, लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपना फैसला बदल लिया।

पढ़िएःअंपायर के फैसले से नाराज हुए धोनी, आचार संहिता उल्‍लंघन कर मैदान पर…

अंपायर के ऐसा निर्णय देखकर ना सिर्फ मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा बल्कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी काफी गुस्सा में आ गए और धोनी मैदान पर आकर अंपायर पर खुब भड़के। मैच के बाद धोनी को सजा के तौर पर 50 प्रतिशत का जुरमाना लगाया गया।

मैच के बाद रहाणे ने कहा कि धोनी ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। नो बॉल विवाद पर उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे फैसले देखने को मिलते हैं लेकिन मेरा मानना है कि माही को मैदान पर वापस नहीं आना चाहिए था।

फोटो- फाइल

Related News