अचानक अमेरिका ने किया ये हैरान करने वाला एलान, खेला ऐसा खेल कि अब…

img

उत्तराखंड ।। अमेरिका ने रूस के साथ INF संधि को खत्म करने के कुछ ही सप्ताह बाद एक और हैरान करने वाला फैसला किया है। अमेरिका ने संधि तोड़ते वक्त प्रतिबंधित हथियारों को विकसित नहीं करने का वादा किया था, लेकिन अब अमेरिका इस वादे से मुकरता नजर आ रहा है। अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अपने 2020 के बजट में कई मिसाइल कार्यक्रमों का प्रस्ताव दिया है।

खबर के मुताबिक, अमेरिका ने संधि के खत्म होते ही INF संधि द्वारा प्रतिबंधित 2 हथियारों के परीक्षण के अपने इरादे की घोषणा की। एक करीबन 600 मील की दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल है और दूसरी एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।

पढ़िए-दुनिया से खत्म हुआ इन खूंखार आतंकियों का वजूद, आर्मी को मिली बड़ी कामयाबी

आपको बता दें कि इन मिसाइलों का परीक्षण अगस्त तक होने की संभावना है। इनकी रेंज 1,800 और 2,500 मील के बीच है। पेंटागन की रक्षा रिपोर्ट बताती है कि अमरीकी सेना मोबाइल मध्यम-रेंज मिसाइल विकसित करने के लिए अगले पांच बजट सत्रों में 900 मिलियन डॉलर खर्च करना चाहती है। बजट दस्तावेजों में कहा गया है कि ये हथियार वित्त वर्ष 2024 के अंत तक तैयार हो जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News