अचानक सीमा पर की बड़ी कार्रवाई, हवाई हमले में इतने की मौत, इस तरह से…

img

नई दिल्ली ।। सुरक्षा एजेंसी ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पश्चिमी अफगा़निस्तान में नशीली दवाइयां बनाने वाली कई कंपनियों पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक किया। इस हमले में कम से कम 30 आम नागरिकों की मौत हो गई। यूएन की इस रिपोर्ट से अमरीका ने असहमति जताई है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए)ने 4 माह तक जांच की थी।

आपको बता दें कि 5 मई को अमेरिकी आर्मी ने 12 से ज्यादा जगहों पर बमबारी की थी, इनकी पहचान तालिबान के मेथांफेटामाइन प्रयोगशालाओं के रूप में की गई है। संयुक्त राष्ट्र ने जांच में पाया कि इस एयर स्ट्राइक में 14 बच्चों और एक महिला समेत 39 आम नागरिकों के मारे जाने का दावा किया गया है। इसमें अटैक में 30 की मौत हो चुकी है।

पढ़िए-मुसीबत में इमरान खान, अचानक आए संकट से सेना भी परेशान

अमेरिकी फोर्सेज-अफगानिस्तान ने यूएनएएमए की रिपोर्ट को खारिज करते हुए एजेंसी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया है। बता दें कि इसी साल सितंबर में यूएन ने अपनी रिपोर्ट में तालिबान और अमरीकी सेना के संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने पर चिंता जताई थी। यूएन ने रिपोर्ट में दावा किया था कि अफगान सेना व नाटो आर्मी की कार्रवाई में अब तक आतंकवादियों से अधिक अफगानिस्ता़नी नाग़रिकों की मौत हुई है।

Related News