एकाउंट में अचानक आए 40 लाख रू.से खरीदी जमीन, अन्त में हुआ ये खतरनाक अंजाम

img

अजब गजब ।। तमिलनाडु के तिरूपुर में रहने वाले एक दंपती के खाते में गलती से 40 लाख रूपए आ गया है। जिससे उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदी और अपनी बेटी की धूमधाम से शादी करवा दी है। कोर्ट ने सोमवार को उन्हेें तीन साल जेल की सजा सुनाई है। मामला 2012 का है। बीमा एजेंट वी गुनसेकरन के खाते में जब इतनी बड़ी रकम आई तो उन्होंने यह जानने की कोेशिश नहीं की है कि यह कैसे हुआ हैं।

यह रकम सांसद और विधायक निधि के तहत लोक निर्माण विभाग को दी जाती हैं। लेकिन अधिकारियों ने गलती से डीडी पर अधिशासी अभियंता की जगह गुनसेकरन का खाता नंबर दे दिया है। दोनों के खाते तिरुपुर में कॉरपोरेशन बैंक की मेन ब्रांच में हैं।

रुपए ट्रांसफर होने के 8 महीने बाद जब अधिकारियों को यह एहसास हुआ कि पैसे अकाउंट में नहीं आए है तो उन्होंने बैंक से इस बारे में पूछा है। तो गड़बड़ी सामने आने पर बैंक अधिकारियों ने गुनसेकरन का खाता चेक किया तो पता चला उन्होंने कुछ दिन में ही पूरी रकम खर्च कर डाली है। इस दौरान अधिकारियों ने गुनसेकरन से रुपए वापस करने के लिए कहा हैं। लेकिन वह बापस नहीं कर पा रहा है।

Related News