सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, कहा- इससे पहले कि महेंद्र सिंह धोनी को धक्‍के मारकर निकाला जाए..!

img

नई दिल्ली ।। आप लोग जानते हैं कि इस समय साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में T20 सीरीज चल रही है और टीम इंडिया 1-0 की भारत पर है। और पिछली सीरीज की तरह ही इस सीरीज में भी टीम इंडिया का महेंद्र सिंह धोनी हिस्सा नहीं है।

आपको बता दें कि आखरी बार महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए खिलाया गया था और इसके बाद से ही या तो वह छुट्टी पर है या तो उनकी तरफ चयनकर्ता ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पढि़ए-इस गेंदबाज को माना गया था टीम इंडिया का शोएब अख्तर, लेकिन इस अनहोनी से बर्बाद हो रहा है करियर

हालांकि उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा है जो कि अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। इसी बीच इंडिया टुडे से बात करने के दौरान भारत के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर बयान दिया है। धोनी अब 38 साल के हो चुके हैं। अब टीम मैनेजमेंट को उनसे आगे सोचना चाहिए क्‍योकि जब अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा तो उनकी उम्र 39 साल हो जाएगी।”

गावस्कर ने आगे कहा कि टीम के लिए उनका योगदान हमेशा बेहतरीन रहा है। अगर वो टीम में रहेंगे तो कप्‍तान विराट कोहली को भी इसका फायदा जरुर मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि उनके रिटायरमेंट का वक्‍त आ गया है।

गावस्‍कर ने कहा कि पूरे सम्‍मान के साथ मैं कहना चाहता हूँ कि मैं भी बाकि लोगों की तरह उनका फैन रहा हूं। मेरा ये विश्‍वास है कि इससे पहले कि उन्‍हें धक्‍के मारकर बाहर किया जाए उन्‍हें खुद चले जाना चाहिए। उन्‍हें खुद अपनी शर्तों के हिसाब से ही चले जाना चाहिए। धोनी के प्रति पूरा सम्मान दिखाते हुए मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बाहर करने से पहले विदाई मिल जानी चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News