सुन्नी मरकज ने किया ऐलान, शब-ए-बारात 20 को, इस रात जरूर करें ये काम

img

उत्तर प्रदेश।। Qazi-ul-Quzat फिल-हिन्द शहज़ादा-ए-ताजुश्शरिया मुफ्ती असजद रज़ा खाँ साहब क़िबला की निगरानी मे दरगाह आला हज़रत दारुल इफ्ता मे 29 की चांद की शहादत आई है।

जमात-रज़ा-मुस्ताफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खाँ ने बताया अजमेर शारीफ से दरुल उलूम मोइनीया उस्मानिया से हाफिज कमरान और हाफिज अतीक शहादत लेकर बरेली शारीफ दरगाह आला हज़रत दरुल इफ्ता पर रात को 10 बजे आए और हज़रत के सामने शहादत दी।

पढ़िए-जिस घरों में होती हैं ये वस्तुएं वहां हमेशा हावी रहती हैं परेशानियां, धन जितना कमा डालों हमेशा रहती है गरीबी

ये काम जरूर करें

सुन्नियों मे शब-ए-बारात 20 अप्रैल को मनाई जाएगी। मुफ्ती असजद रज़ा खाँ ने कहा शब-ए-बारात के दिन कब्रिस्तान जाए अपने अज़ीज़ो की क़ब्र पर, दरगाहो पर हाज़िरी दें, बुजुर्गो का फैज़ ले, मस्जिदो मे बैठ कर इबादत करें और अपनी गुनाहो की माफी मांगे। ये महीना बड़ा अफज़ल महीना है और रोज़ा भी रखें।

फोटो- फाइल

Related News