जाएगी सनी देओल की सदस्यता, सुनील जाखड़ ने की रद्द करने की मांग

img

पंजाब ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 में नए नए सांसद बने अभिनेता सनी देओल के लिए बड़ी बुरी खबर है। उनके ऊपर चनाव में तय खर्च सीमा से अधिक धनराशि खर्च करने का आरोपी पाया गया है। इस बात को लेकर गुरदासपुर सीट पर नंबर 2 पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने सनी देओल की सदस्यता को रद्द करने के लिए मांग कर दी है।

बता दें कि इस प्रकरण में जिला स्तरीय चुनाव निगरानी समीति ने जांच की। जिसमें पाया गया कि सनी देओल निर्धारित तय खर्च सीमा से अधिक प्रचार में रुपए लगाए है। उन्होंने प्रचार में लगभग साढ़े 8 लाख रुपए ज्यादा खर्च किए है। जिसका बाद अब समीति ने अपनी रिपोर्ट राज्य इलेक्शन कमीशन को भेज दी है। जिसके बाद अब सनी देओल की लोकसभा सदस्यता भी खतरे में पड़ गई हैं।

पढ़िए-AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं को दी ये बड़ी सलाह, राजनीतिक दलों में मचा हड़कंप

सनी देओल पर यह इल्जाम साबित होने के बाद अब उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। लोकसभा इलेक्शन-2019 में उनके प्रतिद्वंदी रहे सुनिल जाखड़ की मांग की है कि सनी देयोल की संसद सदस्ययता रद की जाए।

इस मामले को लेकर समीति ने सनी देओल के साथ बैठक भी की और इस दौरान समीति ने सनी के खर्चों का मिलान किया। देओल के साथ इस बैठक में 2 ऑब्जर्वरों के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी और 2 नोडल अफसर शामिल थे।

याद दिला दें कि साल 2007 में इसी तरह के एक मामले में यूपी की एमएलए उमलेश यादव को 3 साल के लिए अयोग्य करार दिया गया था। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि सनी देओल के मामले में भी आयोग कठोर निर्णय लेगा।

फोटो- फाइल

Related News