सूरत अग्न‍िकांड- चौथी मंजिल से सबसे पहले कूदे इस छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया ऐसा था मंजर

img

नई दिल्ली ।। सूरत अग्न‍िकांड (Fire) में हुई 20 छात्रों की मौत ने पूरे देश को दहला दिया है। सूरत के सरथाणा जकात नाका स्थित तक्षशिला आर्केड में चल रहे एक इंस्टीट्यूट में शुक्रवार शाम को आग लग गई थी जिसमें 20 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ छात्रों की मौत आग में जलने से तो कुछ की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगाने पर हुई।

चौथी मंजिल से 17 बच्चों ने छलांग लगाई थी जिसमें 3 की मौत हो गई। जिस छात्र ने जान बचाने के लिए पहली छलांग लगाई, उसने पूरे खौफनाक मंजर के बारे में बताया।

पढि़ए-बालाकोट से भी अधिक तबाही मचाएगा हिंदुस्तान का ये देसी बम, पाकिस्तान में हवाई हमले…

सूरत अग्न‍िकांड (Fire) हादसे में बचे और अब हॉस्पिटल में एडमिट रुस‍ति ने इस पूरे भयावह मंजर का आंखों देखा हाल बताया। रुसित ने कहा कि हम सब ऑफिस में बैठे थे, तभी धीरे-धीरे धुआं अंदर आने लगा। सबको लगा कि नीचे किसी ने प्लास्ट‍िक जलाया होगा लेकिन धीरे-धीरे AC में से भी धुआं आने लगा। तभी नीचे से दूसरी क्लासेस वाले सर कुछ बच्चों के साथ आए और कहने लगे कि नीचे आग लग गई है।

रुसित ने आगे कहा कि हमें बताया गया कि सब पीछे चलो। हम पीछे गए तो वहां भी धुआं इतना होने लगा कि दम घुटने के हालात बनने लगे। हमने उस मंजिल की सारे रोशनदान तोड़े। हमें अब ये लगने लगा कि शायद हम रहेंगे या नहीं रहेंगे। नीचे छलांग लगाने के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया। मैंने सोचा कि यहां रहा तो भी जल जाउंगा और नीचे कूदा तो भी मर जाउंगा। फिर सोचा कि नीचे ही छलांग लगा देनी चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News