सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया आपत्तिजनक बयान, कार्यकर्ता उठा सकते हैं ये कदम

img

लखनऊ ।। योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। जिस सुनकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में जबर्दस्त आक्रोश है। पार्टी कार्यकर्ता इसको लेकर विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंक सकते हैं।

दरअसल, बहराइच में स्वामी प्रसाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पर आग बबूला होना महज दिखावा और नाटक है। इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा है।

पढ़िए- संसद मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठे सपा समर्थक

गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मायावती का राखी भेजना तो बहुत खतरनाक होता है। बहुत पहले एक बार उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता को राखी भेजी थी, उसके कुछ ही दिन बाद दोनों का गठबंधन टूट गया था। अब अगर उन्होंने अखिलेश को राखी भेजी है तो बहुत जल्दी ही दोनों का गठबंधन टूट जाएगा।

पढ़िए- 15 अगस्त से भारत में मोदी सरकार लागू कर रही है नया नियम, नहीं मानने पर होगी जेल

उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के पास इस वक्त जनहित का कोई भी मुद्दा नहीं है। अगर उनके पास मुद्दे होते तो सड़क पर उतर कर संघर्ष करते दिखाई पड़ते। उनको जनता के हितों की कोई चिन्ता नहीं है। उन्हें सिर्फ कुर्सी की चिन्ता है। उन्हें जनता ने धूल चटाया और कुर्सी से उतार कर बाहर कर दिया, तो उन्हें इसका मलाल होना चाहिए।

फोटोः फाइल

Related News